जादूगोड़ा
ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा द्वारा आयोजित किये गए द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवरात्रि महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा अमरनाथ संध्या आरती में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं श्रीनाथ ग्रुप के निदेशक सुखदेव महतो एवं मारवाड़ी युवा मंच जादूगोड़ा के सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर संस्था द्वारा बर्फ की शिलाओं से निर्मित बाबा बर्फानी का फलों और फूलों से आकर्षक सज्जा की गयी थी। सुखदेव महतो, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव शुभम अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य वर्धमान गुप्ता ने श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पंडाल में हर हर महादेव के जयकारों के बीच बाबा बर्फानी की आरती की।
ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र की संचालिका संजू बहन ने अंग वस्त्र एवं समृति चिन्ह देकर सुखदेव महतो, समाजसेवी राजकुमार भगत, अजय खेमका एवं मारवाड़ी युवा मंच के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
अपने संबोधन में सुखदेव महतो ने कहा कि आज के समय में जब पूरा विश्व अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है ऐसी कार्यक्रमों की बहुत प्रासंगिकता है। ब्रह्मकुमारी आत्म चिंतन के साथ -साथ व्यक्तित्व विकास की भी शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन का एक गोल बना कर चलना चाहिए यही वह समय होता है जब अपने लक्ष्य की ओर जाते मन में भटकाव होता है। ब्रह्मकुमारी का ध्यान एवं दर्शन उस भटकाव को सही दिशा देती है। उन्होंने जादूगोड़ा जैसे क्षेत्र में ऐसे भव्य आयोजन के लिए ब्रह्मकुमारी एवं उसकी सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच को धन्यवाद दिया। उन्होंने जादूगोड़ा क्षेत्र के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए कहा की बचपन के दिनों में विद्यालय के किसी शिक्षक से ब्रह्मकुमारी के जीवन दर्शन के ज्ञान के बारे में सुना था और आज मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला जो इस बात को दर्शाता है की आत्मा और परमात्मा के बीच एक अलौकिक सम्बन्ध होता है।
मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकारिणी सदस्य सह भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने कहा की काफी समय से इस आयोजन की चर्चा संजू बहन से हो रही थी। मारवाड़ी युवा मंच के साथियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने की इच्छा व्यक्त की और सभी के सहयोग से आज यह कार्यक्रम मूर्त रूप ले सका है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। केवल ब्रह्मकुमारी ही एक संस्था है जो किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के सिद्धांतो से ऊपर उठकर केवल एक सिद्धांत पर चलती है की प्राणी को जीवन दर्शन करवा कर आत्मा का परमात्मा से मिलन करवा दे। आज के इस दौर में निस्वार्थ सेवा की ऐसी मिसाल कहीं नहीं मिलती। मारवाड़ी युवा मंच का यह सौभाग्य है कि उसे इतने सरल और पुनीत अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला।
इसके बाद ब्रह्मकुमारी जादूगोड़ा केंद्र की सदस्य कृतिका महापात्रा के निर्देशन में शिव विवाह करवाया गया एवं बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और दर्शको की तालियां बटोरी।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम के अंत करीब 1 हज़ार से अधिक भक्तों के बीच फलों का प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा जादूगोड़ा कृतिका महापात्रा, कीर्तन भाई, ओम प्रकाश, बीके शिवानी बहन, दिलीप अंजू उरांव, रेखा मांझी, बहुला सिंह, सोमा बहन, गणेश, तमन्ना, मणि बहन, ललिता बहन, गोपाल, विवेक, संतोष का अहम योगदान रहा।