जादूगोड़ा थानान्तर्गत तिलामुड़ा गाँव में खेत में चार रहे एक बैल की 11 हज़ार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है की गाँव के ही ठाकुर दास महतो का बैलहर दिन की तरह चरने के लिए खेतों की ओर गया था जहाँ एक 11 हज़ार वोल्ट का तार उसके पैरों में लिपट गया और मौके पर ही स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत जादूगोड़ा विद्युत् विभाग को दी जिसके बाद विभाग के लोग घटन्स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. जिसके बाद बवेल को वहां से हटा कर दफ़न कर दिया गया . ग्रामीणों ने बताया की झारखण्ड बिजली वितरण निगम के एसडीओ प्रशांत राज ने उन्हें कार्यालय में आवेदन जमा करने के लिए कहा है. जिसके बाद नियमनुसार मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायगा.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...