जादूगोड़ा थानान्तर्गत तिलामुड़ा गाँव में खेत में चार रहे एक बैल की 11 हज़ार वोल्ट का करंट प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया जाता है की गाँव के ही ठाकुर दास महतो का बैलहर दिन की तरह चरने के लिए खेतों की ओर गया था जहाँ एक 11 हज़ार वोल्ट का तार उसके पैरों में लिपट गया और मौके पर ही स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत जादूगोड़ा विद्युत् विभाग को दी जिसके बाद विभाग के लोग घटन्स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. जिसके बाद बवेल को वहां से हटा कर दफ़न कर दिया गया . ग्रामीणों ने बताया की झारखण्ड बिजली वितरण निगम के एसडीओ प्रशांत राज ने उन्हें कार्यालय में आवेदन जमा करने के लिए कहा है. जिसके बाद नियमनुसार मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायगा.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...