जमशेदपुरः सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से आज बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में एक्सपोर्ट प्रमोशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में व्यवसाायियों एवं उद्यमियों को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के अधिकारी अर्णव चक्रवर्ती एवं अन्य एक्सपर्ट्स धीरज कुमार, टेक्नीकल एडवाइजर, शिक्षा विभाग एवं एनएसआईसी के डीजीएम विजय शर्मा ने निर्यात व्यापार शुरू करने, विदेश व्यापार नीति, डिजिटल मार्केंटिंग की बुनियादी बातों के बारे में जानकारी दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैंबर कोल्हान के औद्योगिक विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है और आत्मनिर्भर और विकसित भारत लिये कोल्हान के व्यवसायियों एवं उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु उन्हें आगे लाने के लिये लगातार कार्य कर रहा है। एक्सपोर्ट प्रमोशन के तहत आज के कार्यक्रम में व्यवसायियों को एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यशाला के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट के अधिकारी अर्णव चक्रवर्ती ने व्यवसाइयों को निर्यात व्यवसाय शुरू करने और इसके लिये इंडियन एक्सपोर्ट काउंसिल में आवेदन करने के तरीकों के साथ ही विदेश व्यापार नीति और निर्यात लाभ की मूल बातों की जानकारी दी। ड्यूटी ड्रॉ-बैक और रोडटेप लाभ की भी जानकारी दी। इसके अलावा आईटीसी एचएस कोड, निर्यात हेतु प्रपत्र और सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन की अनिवार्यता और आवश्यकता के बारे में भी बताया। साथ ही व्यवसाइयों को वर्तमान में व्यवसाय हेतु डिजिटल मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यशाला के दौरान चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पंकज गोलछा, निशांत अडेसरा, आनंद चौधरी, अनूप अग्रवाल, संजय गोयल, श्याम शर्मा, एसके पांडेय, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, आकाश मोदी, विश्वनाथ अग्रवाल, रमनमीत सिंह जौली, प्रभुदयाल शर्मा, रेचन छावड़ा, अमित कुमार वर्मा, निक्की कुमारी, मोहम्मद जिशान, राज जयसवाल, वरूण जयसवाल, हर्षराज मूनका, लक्ष्मणचंद्र नंदी के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।