पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के एक दल ने घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की पूजा कमिटियों का सघन दौरा किया . इस टीम में समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , संयुक्त सचिव श्याम कुमार शर्मा , तथा महासचिव लालन यादव और सागर कर्मकार शामिल थे . टीम के सदस्यों ने पूजा कमिटियों के पदाधिकारियों संग बैठक करके उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उचित समाधान का भरोसा दिया .
गुडाबाँधा दुर्गा पूजा कमिटि के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल ने बताया की पूजा के दौरान उनके यहाँ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं . मगर बिजली की समस्या बनी रहती है यदि ज्वालाकाटा फीडर से बिजली की आपूर्ति पूजा के दौरान नियमित करवा दी जाये तो आयोजन में काफी सहूलियत होगी . टीम के सदस्यों ने इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के मह्प्रबंधक से मिलकर समस्या के समाधान की बात कही .
दौरा के क्रम में टीम के सदस्य गुडाबाँधा थाना पहुंचे और वहां थाना प्रभारी प्रिनन और प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया के साथ समीक्षात्मक बैठक करके पूजा के सम्बन्ध में सेंट्रल कमिटी के द्वारा सभी स्थानीय पूजा समितियों से समन्वय स्थापित करके शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न करवाने के अपने प्रयासों और कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी साझा किया तथा पूजा समितियों के लिए सहूलियत देने की बात रखी .
समीक्षात्मक बैठक के दौरान गुडाबाँधा थाना प्रभारी ने अपने थाना क्षेत्र के सभी 5 दुर्गा पूजा कमिटियों के प्रतिनिधियों को तुरंत दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया की तत्काल सभी लोग अपने -अपने पूजा आयोजन से सम्बंधित अनुज्ञप्ति का आवेदन थाना में जमा करें ताकि उनपर संज्ञान लेकर अग्रतर कारवाई करके उन सभी को अनुज्ञप्ति निर्गत करवाया जा सके . साथ ही उन्होंने कहा की सभी कमिटियाँ अपने -अपने स्वयंसेवकों की सत्यापित सूचि थाना को उपलब्ध करवा दे ताकि समय रहते सभी को परिचय -पत्र जारी किया जा सके .
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की सभी पूजा कमिटियों को निर्देश दे दिया गया है की उनके पूजा पंडालों में प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा , साथ ही पंडाल के आस -पास साफ -सफाई के लिहाज से डस्टबीन रखना और उनकी नियमित सफाई की व्यवस्था भी करनी होगी . साथ ही अपने -अपने पूजा पंडालो में कम से कम प्रवेश और निकास द्वार में सी० सी० टी० वी० कैमरा भी लगाना होगा .
इस दौरे के क्रम में सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति डुमरिया , श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा लक्ष्मी पूजा समिति गुडाबाँधा, अष्टकोशी दुर्गा पूजा समिति भालुकपातड़ा ,श्री श्री सार्वजानिक दुर्गा पूजा समिति कुमड़ाशोल , समेत 9 पूजा समितियों को पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की सदस्यता का प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया .
डुमरिया ने अधीर चन्द्र गिरी और गुडाबाँधा से सुशांतो कुमार मल्लिक को अपने -अपने थाना क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया .