चाईबासा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के किरानी शंभु कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद टीम उसे चाईबासा से लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी निवासी सागर हेस्सा ने एसीबी को इस सम्बन्ध में शिकायत की थी. शिकायत का सत्यापन करने पर टीम ने उसे सही पाया और गुरुवार को रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी डीएसपी विजय महतो ने बताया कि सागर हेस्सा ने शिकायत की थी कि 10 दिसंबर 2022 को उसने सहायक विद्युत अभियंता को ग्रामीण क्षेत्र में होलर मशीन और आटा चक्की चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण गलत टैरिफ में ऑनलाइन माध्यम से 81,100 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करवा दिया था. जिसकी वापसी के लिए विभाग के कार्यालय में आवेदन दिया था. उसी रुपयों की वापसी के लिए शंभू कुमार ने 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...