वर्ष 2011 मे लचर बिजली व्यवस्था को सुधारने को लेकर किए गए जन आंदोलन से जुड़े मामले में बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के साथ नामजद रहे उनके 14 समर्थको को को चाईबासा की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया है . मामला लचर विद्युत् व्यवस्था के खिलाफ किये गए आन्दोलन का था. जिसमे समीर महंती सहित 14 लोगों को तब जेल भी भेजा गया था. लम्बी चली सुनवाई के बाद सांसद, विधायक विशेष कोर्ट चाईबासा ऋषि कुमार की न्याय पीठ ने विधायक समीर मोहंती एवं अन्य उनके साथियों धनंजय करुणामय, बलराम माहतो, राजा बारिक, अपु महतो, घनश्याम रूंगटा, कमल पसारी, माधव सिंह, सतेंद्र सिंह, रतनेश सिंह, मो मोला, मो छोटे, मो बंटी, राणा मल्लिक आदि को ससम्मान बाईजत बरी करने का फ़ैसला सुनाया. कोर्ट के फैसले पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए समीर महंती ने कहा की जनहित से जुड़े मुद्दे हमेशा सही तरीके से उठाते रहेंगे . न्यायालय के इस फैसले ने ये साबित कर दिया की यदि आप सही हैं तो कानून से डरने की जरुरत नहीं है आपको न्याय जरुर मिलेगा .