चाकुलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर वन विभाग की टीम ने एक शराबी बंदर को पकड़ा है जो पिछले कई दिनों से नागरिकों पर हमला कर रहा था. यह पूरा मामला चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत का है. जहां एक मनचले बंदर पिछले कई दिनों से नागरिकों को परेशान कर रहा था. राह चलते लोगों पर हमला करते हुए देखा जा रहा था तो कहीं ग्रामीणों के कंधे पर बैठ कर घूमता था. आतंक मचा रहे इस बंदर को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की क्यूआरटी टीम में सुकलाल टुडू, कृष्णा नायक, लालटू नायक, हेमंत महतो, देवाशीष कर्मकार, गोपाल गिरी, माधव टुडू ने पकड़कर काबू में लिया. कई घंटों तक इस बंदर ने टीम को परेशान किया जिसके बाद ये पकड़ में आया. इस बंदर को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार यह लंगूर कहीं से भटक कर आ गया है. यह लंगूर बेंद के कई घर और दुकानों में घुसकर उपद्रव मचा रहा है. कहीं-कहीं शराबी इसे शराब भी पिलाते हैं और शराब पीकर आतंक मचाता है. लोग इसके भय से भागे फिर रहे हैं. उक्त लंगूर ने गांव के कई लोगो को काट कर जख्मी कर दिया है.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...