चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सटे बाजपेई नगर में बीती रात एक जंगली हाथी घुसा और केएनजे स्कूल की तार के जाली की घेराबंदी को तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार हाथी हवाई पट्टी के जंगल से नागानल कॉलोनी होते हुए केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल परिसर में घुसा. इसके बाद स्कूल की घेराबंदी को तोड़कर बाजपेई नगर में आ पहुंचा. जंगली हाथी रात भर घूम-घूम कर उत्पात मचाता रहा और लोग घर में दुबके रहे. इस दौरान हाथी ने केएनजे हाई स्कूल की तार के जाली से घेराबंदी को कई जगहों पर तोड़ दिया और काफी देर तक हाथी उक्त स्कूल परिसर में घूमता रहा. सूचना पाकर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम पहुंची और हाथी को खदेड़ने के प्रयास में जुट गई. हाथी के कारण लोग रात भर परेशान रहे. हाथी ने दूधनाथ सिंह के बगीचे में घुसकर भी तोड़फोड़ किया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने मशाल जलाकर हाथी को भगाया.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...