चाकुलिया : चाकुलिया शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बेकाबू हो चुके डेंगू की रोकथाम के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम डोर टू डोर जांच अभियान चलाया. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपेयी नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर डेंगू को लेकर निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम में एमपीडब्ल्यू विकास गिरी, राजेंद्र नाथ महतो, प्रदीप महाली, रामकृष्ण पानी और अरुण कुमार मंडल शामिल थे. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में बेंद में एएनएम पुष्पा एक्का, सीएचओ विनती सोरेन, भवानी महतो, रामेश्वर महतो, पाकुड़िया में लैब टेक्नीशियन प्रवीर बेहरा, एमपीडब्ल्यू विक्रम महतो, पिकलू महतो, कलोल गिरी, एएनएम रीना रानी सैंडो और चालुनिया में एएनएम खामा महतो, रामनी महतो, सुकांति मुर्मू, सायबा महतो एवं अन्य टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर फ्रिज, कुलर, गमला आदि का निरीक्षण किया और डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिया. इस दौरान नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों के कई घरों में स्थित गमला और टायर में डेंगू के लार्वा पाए गए. मौके पर लार्वा को नष्ट किया गया. इस दौरान मां शाकांबरी उद्योग को जुर्माना के तौर पर 2000 का चालान काटा गया.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...