चाकुलिया लैंपस कार्यालय में बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने स्वर्ण धान बीज वितरण का फीता काटकर और किसानों के बीच बीज वितरण कर उद्घाटन किया. इस दौरान पहले दिन 35 किसानों को धान का बीज दिया गया. इस संबंध में सचिव अरुण कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र के किसानों के लिए 400 क्विंटल धान का बीज चाकुलिया लैंपस में आया है. बीज 17.80 की दर पर प्रति किलो दिया जाएगा. धान बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड की छाया प्रति को जमा करना अनिवार्य होगा तथा निबंधित किसान को ही धान बीज मिलेगा. मौके पर अंचलाधिकारी जयवंती देवगम, बीसीओ रत्नेश झा सहायक निबंधक विवेक सिंह, प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, अभय कुमार महंती, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी, गौतम दास, राजा बारिक, विशाल बारिक, पिटला दास ऐसी उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...