चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में खाने की तलाश में बीती रात दो जंगली हाथी नगर पंचायत कार्यालय से सटे एसएफसी गोदाम के पास आ पहुंचे और अनाज खाने के लिए गोदाम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान जंगली हाथियों की टक्कर से गोदाम का दरवाजा (शटर) क्षतिग्रस्त हो गया है. हाथी दरवाजा तोड़ने में नाकाम रहे इसलिए अनाज भी नहीं खा पाए. जंगली हाथी चारा और पानी के लिए गांव ही नहीं अब बाजार क्षेत्र भी अब जंगली हाथी कभी भी प्रवेश कर जाता है. मिली जानकारी के अनुसार रात में दो जंगली हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में घुसा था. ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नया बाजार में स्थित कोलकाता पिंजरो पाल सोसाइटी की गौशाला में भी जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है. वहीं विगत शाम को गौशाला से हाथियों को कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़ा गया. इसके पूर्व जंगली हाथी कई बार बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर उत्पात मचा चुका हैं. इस दौरान हाथियों के कारण बाजार क्षेत्र के लोग भी दहशत में हैं.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...