चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में खाने की तलाश में बीती रात दो जंगली हाथी नगर पंचायत कार्यालय से सटे एसएफसी गोदाम के पास आ पहुंचे और अनाज खाने के लिए गोदाम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान जंगली हाथियों की टक्कर से गोदाम का दरवाजा (शटर) क्षतिग्रस्त हो गया है. हाथी दरवाजा तोड़ने में नाकाम रहे इसलिए अनाज भी नहीं खा पाए. जंगली हाथी चारा और पानी के लिए गांव ही नहीं अब बाजार क्षेत्र भी अब जंगली हाथी कभी भी प्रवेश कर जाता है. मिली जानकारी के अनुसार रात में दो जंगली हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में घुसा था. ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नया बाजार में स्थित कोलकाता पिंजरो पाल सोसाइटी की गौशाला में भी जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया है. वहीं विगत शाम को गौशाला से हाथियों को कड़ी मशक्कत के बाद खदेड़ा गया. इसके पूर्व जंगली हाथी कई बार बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर उत्पात मचा चुका हैं. इस दौरान हाथियों के कारण बाजार क्षेत्र के लोग भी दहशत में हैं.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...