चाकुलिया नया बाजार स्थित गोशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार की शाम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने चाकुलिया से बुढ़ामारा तक रेल मार्ग शुरू होने की जानकारी दी. डॉ षाड़ंगी ने कहा की चाकुलिया बुढ़ामारा रेल मार्ग का डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. जल्द ही इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर जितने रेल मंत्री बने मैंने सबका दरवाजा खटखटाया है. 55 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब यह प्रयास रंग लाने वाला है. प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ षाड़ंगी ने कहा कि वे 1977 से इसको लेकर संघर्ष कर रहे हैं. चाकुलिया बुढामारा रेल मार्ग में वर्तमान सरकार लुकाछिपी का खेल कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को नया डीपीआर बना है. 1416 करोड़ का प्रोजेक्ट पास हुआ है. जून के महीने में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चाकुलिया बुढामारा रेल मार्ग ऑनलाइन शिलान्यास किया जायेगा. इस दौरान डॉ षाड़ंगी ने कहा कि अब मेरे साथ साथ हजारों लोगों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने वाला है. उन्होंने बताया कि स्व पीडी झुनझुनवाला के साथ 1977 से तत्कालीन रेल मंत्री से मिलकर इसकी शुरूआत की थी. साथ ही कहा कि इसको लेकर वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत करा चुके हैं. उनके द्वारा डॉ षाड़ंगी को जल्द ही इसका पॉजिटीव खबर मिलने की बात कही है. इस मौके पर दिनेश सिंह, मिन्हाज अख्तर, पवन गोयंका आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...