चाकुलिया : चाकुलिया स्टेशन पर बुधवार से क्रिया योगा एक्सप्रेस (हावड़ा – रांची) ट्रेन का ठहराव बुधवार से शुरू होगी. इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया स्टेशन पहुंचकर दी है. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी रांची हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव होने की खुशी जाहिर की सांसद विद्युत वरण महतो को माला पहनाकर स्वागत किया और सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया. ट्रेन की ठहराव की रेलवे द्वारा स्वीकृती देने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो चाकुलिया पहुंचकर ग्रामीणों के बीच लड्डू का वितरण किया. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हावड़ा – रांची क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव पुनः चाकुलिया स्टेशन पर कराने के लिए ग्रामीणों ने उनसे मिलकर निवेदन किया था. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने उक्त ट्रेन की ठहराव चाकुलिया स्टेशन पर पुनः हो इसकी मांग रेलवे की बोर्ड बैठक में रखी और स्वीकृती देने की मांग की. जिसपर रेलवे अधिकारियों ने बुधवार (6 सितंबर) से उक्त ट्रेन की ठहराव करने की स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन के रूकने से ग्रामीणों को रांची और हावड़ा जाने में सहुलियत मिलेगी. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा, जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो, रायदे हांसदा, सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, सतदल महतो, मुखिया मोहन सोरेन, मनोरंजन महतो, विनीत रूंगटा, मुकुंद यादव, महेंद्र अग्रवाल, संजय दास, संजय सिंह, छोटू महतो आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...