चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत अंतर्गत माकड़ी गांव निवासी दुबाई सोरेन का विगत दिनों हाथी के हमले से निधन हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को वन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय विधायक समीर मोहंती घटनास्थल एवं मृतक के आवास पहुंचकर तत्काल 50.000 की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई गई थी. इसके बाद ही ग्रामीणों ने मांग रखी थी कि बाकी के मुआवजा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराया गया. साथ ही विधायक समीर मोहंती ने 15 दिनों के अंदर मुआवजा राशि दिलाने का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन वादा के मुताबिक समय सीमा से पूर्व 14 दिनों में ही मृतक के आश्रित उनकी पत्नी सालगे हाँसदा को बाकी के बकाया 3.50 लाख रुपए की मुआवजा राशि आज समय सीमा से पूर्व ही विधायक समीर मोहंती एवं रेंजर दिग्विजय सिंह ने मृतक के आश्रित को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से दे दी गई है. इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र हाँसदा, समीर दास, सुभाष हाँसदा, प्रकाश किस्कु, गोराचंद हाँसदा, रामचंद्र हाँसदा, दुर्गा मुर्मू, जितेन मुर्मू, सहदेव गोप आदि उपस्थित थे.