चाकुलिया प्रखंड से रोजगार की तलाश में गए कर्नाटक राज्य के गदक स्टेशन के कदमपुर में प्रखंड के तीन मजदूर फंसे हुए हैं. जिनको ना ही कार्य के लिए मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है और ना ही उनको घर आने दिया जा रहा है. तीनों मजदूर कुनाराम पातर बालीबांध निवासी, रणधीर हांसदा कुचियाशोली निवासी और नव कुमार महतो जोड़ाम निवासी हैं. इस दौरान तीनों के परिजन शनिवार को विधायक समीर मोहंती के कार्यालय पहुंचे और उनसे सभी मजदूरों को लाने का निवेदन किया. विधायक ने जिला के वरीय पदाधिकारी सौरव सिन्हा को इस विषय से अवगत कराया. विधायक ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उन्हें घर लाने के लिए आश्वासन दिया है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...