चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के समीप जेएसएलपीएस कार्यालय के सभागार में सोमवार को 19 पंचायतो के 74 महिलाओं ने सीआरपी की लिखित परीक्षा दी. यह परीक्षा 2 घंटों का था और 27 प्रश्नों के जवाब देने थे. इस परीक्षा में जिन महिलाओं का चयन होगा उसे जेएसएलपीएस द्वारा सोशल वर्कर के रूप में रखा जाएगा. इस दौरान चयन किए गए सीआरपी पर नया स्वयं सहायता समूह बनाने, समूह का नियमित रूप से संचालन, बैठक कर विवाद सुलझाने, खाता खुलवाने, क्रेडिट लिंकेज में सहायता के अलावा आजीविका उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी होगी. इस मौके पर जिला प्रबंधक कुलदीप रजक, महिला समूह के बीपीएम सुमी मार्डी, सीसी भूतनाथ पाल, अक्षय कुमार, बिरजू मंडल, अमित कुमार, सोमनाथ दत्ता आदि उपस्थित थे.