चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत स्थित खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर शनिवार को विधायक समीर मोहंती और रेंजर दिग्विजय सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान विधायक ने रेंजर दिग्विजय सिंह को जल्द ही खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ को पर्यटन स्थल रूप में निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने बताया की यहां पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए पीने के पानी और बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान विधायक ने बताया कि इस पवित्र एवं ऐतिहासिक स्थल को दर्शनीय बनाने के लिए वन विभाग को निर्देश दे दिया गया है. खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. साथ ही खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ के समीप वे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो एक पर्यटन स्थल में होती है. पहाड़ के समीप में खोड़ीपाहाड़ी झील को चेक डेम निर्माण को लेकर निरीक्षण टीम ने जल्द ही इसे कार्यरूप देने पर मुहर लगायेगी. जिससे झारखंड समेत बंगाल और उड़ीषा जैसे राज्यों से आये श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध होगी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जुगीतोपा पंचायत के पंसस बुबाई दास, जुगीतोपा के उपमुखिया राजेंद्र हेम्ब्रम, सोनाहारा के ग्रामप्रधान हरिश्चन्द्र माहाली, रेंगड़पाहाड़ी के ग्रामप्रधान हरेन माहाली, अमर हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, पूर्णचंद्र हाँसदा, रूद्र प्रताप महतो, रवीन्द्र माहाली, खगेश्वर माहाली, कृष्णपद माहाली, नरोत्तम माहाली, मानिक हेम्ब्रम, परितोष गोप, प्रभु हाँसदा आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...