सरायकेलाः मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन आज पहली बार अपने पैतृक गांव सरायकेला के झिलिंगोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के धार्मिक स्थल पहुंचकर अपने कुल देवता की पूजा की और पूजा अर्चना करने के बाद आवास पहुंचे।
आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री की पत्नी, भाई और रिश्तेदारों ने पांव धोकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सोच का नतीजा है कि अब राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने विकास का जो सपना देखा है, उसे पूरा करना है। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नए मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।
वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए चंपई ने कहा कि हेमंत के विकास को देखकर विपक्ष के पेट में दर्द होने लगा, इसलिए उन्हें फंसा दिया है। फिलहाल उन्हें राज्य की बड़ी जिम्मेदारी मिली है और इस जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे।