आगामी जाड़े को देखते हुए मुसाबनी प्रखंड के पंचायतो में कम्बलों का वितरण शुरू हो गया है . इसी क्रम में मुर्गाघुटू पंचायत में मुखिया में मुखिया मुचिराम हंसदा एवं पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी एवं ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो ने संयुक्त रूप से मुर्गाघुटु पंचायत के 50 जरूरतमंद परिवारों के बीच कम्बलों का वितरण किया .
मुखिया मुचिराम हंसदा ने बताया की पंचायत में अभी 200 कम्बल आये हैं जिसमे से 50 का वितरण आज किया गया है . बाकी बचे कम्बलों को भी जरुरतमंदो को चिन्हित करके उनके बीच वितरित किया जायगा . उन्होंने कहा की पंचायत में ठण्ड से राहत के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं . शीत लहर आने की स्थिति में पंचायत में अलाव की व्यवस्था भी की जायगी .