देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह दक्षिणी ईचड़ा ग्राम पंचायत भवन में धूमधाम से मनाया गया . इस मौके पर राष्ट्रीय झंडा फहराया गया और सलामी दी गयी .
सुबह के साढ़े आठ बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया मंजरी बांड्रा ने राष्ट्रीय झंडा फहराया और उपस्थित अतिथियों के साथ राष्ट्रिय गान गाते हुए तिरंगा झंडा को सलामी दी .
इस अवसर पर उपस्थित पंचायत के प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा की आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है . संविधान लोकतान्त्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और इस जिसका मजबूत होना बहुत जरुरी है . हमारे देश को आज़ाद करवाने में कई देशभक्तों ने अतुलनीय त्याग और बलिदान दिया है . इस पर्व की सार्थकता तभी है जब हम उनके दिखाए हुए सदमार्गों पर चलते हुए उनके त्याग और बलिदान का अनुकरण करें . लोकतान्त्रिक पद्धति पर चलते हुए पंचायत का विकास मेरी प्राथमिकता है और इसे हर हाल में पूरा करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ .
इसके बाद सभी ग्रामीणों और अतिथियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया .
इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव कान्हूराम हंसदा , सुमु मजदूर यूनियन के महासचिव रमेश माझी , सिकंदर रजक प्रधान जुगल सिंह सरदार उप मुखिया माला गुप्ता , पंसस चंदा मुखी , वार्ड सदस्य , रतनी पात्रो , बिनाका मुखी , गुड्डी मुखी , हरी दोरायबुरु , ग्रामीणों में जवानी हेम्ब्रम महेंद्र हेम्ब्रम ,बेजे हो ,सोना बोदरा ,बिमला हेम्ब्रम ,सोमवारी हो,बलमा सुंडी ,उमिता हेम्ब्रम ,समीर नायक , सपना माझी ,विजय सुंडी ,नामसी सुंडी ,साहिल कुमार हेम्ब्रम ,दुर्गा महाली चाँदमनी मेलगांडी ,जयश्री हो ,सुभद्रा महाली ,मंजरी लुगुन ,माइनो बिरुली समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे .