बहरागोड़ा प्रखंड के बनकटा पंचायत के बनकाटा गांव में महराज सिंह के 11 साल के पुत्र शंकर सिंह को शाम चार बजे आस पास ठनका मारने के बजह से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर जांचोपरांत ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मां सरला सिंह के साथ तालाब नहाकर आने के समय आगे पीछे चलने के दौरान अचानक ठनका मारने से बेटा की मौत हुई. उसकी मां बेहश भी हो गई थी. फिलहाल मृतक की मां स्वस्थ है. सूचना मिलते ही गांव के मुखिया के पति चैतन्य सिंह और बहरागोड़ा पुलिस घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक बच्चे को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.
Saraikela : मासिक अपराध गोष्ठी में सरायकेला पुलिस की बड़ी रणनीति
सरायकेला : सरायकेला-खरसावाँ जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारियों की...