जादूगोड़ा : केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल यूसिल इकाई जादूगोड़ा द्वारा यूसिल आवासीय कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता पखवाडा के तहत सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर की साफ़ -सफाई की गयी तथा कचरों को इकट्ठा करके मंदिर परिसर से बाहर निकाला गया.
बल के सहायक समादेष्टा अक्षय उगले के नेतृत्व में सुबह के 06:30 बजे से ही अधिकारी और जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और मंदिर परिसर की साफ़ सफाई में जुट गए. पूरे मंदिर परिसर के आस – पास के स्थानों से सुखा कचरा को एकत्र करके मंदिर से बाहर किया गया.
सहायक समादेष्टा अक्षय उगले ने बताया की अभी स्वच्छता पखवाडा चल रहा है. साफ़ सफाई का काम हमलोग प्रतिदिन कर रहे है. दुर्गा पूजा नजदीक है ऐसे में यह विचार आया की क्यों नहीं मंदिर परिसर की सफाई कर दी जाये . इससे स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य भी पूरा हो जायगा और मंदिर की साफ़ -सफाई होकर पूजा के आयोजन में सहयोग भी कर सकेंगे . अभी लगातार चार दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा.
इस मौके पर निरीक्षक पवन कुमार,एस पी यादव,सहायक अवर निरीक्षक आर के यादव प्रधान आरक्षक ओ पी सिंह एवं बल सदस्य शामिल थे.