दुमका जिले की नगर थाना पुलिस ने गांजा की तस्करी कर बिहार ले जा रहे दो लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इस बारे में प्रेस वार्ता करते हुए दुमका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने बताया की नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पाकुड़ से गांजा लेकर दो व्यक्ति दुमका बस स्टैंड में उतरे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर टाटा शोरूम के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के क्रम में दो संदिग्ध व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 9 किलो गांजा बरामद किया. पकडे गए व्यक्तियों में एक का नाम राजेश मंडल है जो बिहार के बेगुसराय का रहने वाला है, तथा दूसरा व्यक्ति का नाम विनोद साह है वह भी बिहार के लखीसराय का रहने वाला है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया की ये गांजा अगरतला से खरीद कर बेगुसराय बेचने जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.