परमाणु खनिज निदेशालय ख़ासमहल जमशेदपुर में प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय कोलकाता एवं रांची विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भूविज्ञान एवं खनिज अन्वेषण के बदलते आयाम विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ० चंद्रू कुमार असनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया एवं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सम्बंधित विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला . 18 से 19 नवम्बर तक आयोजित यह संगोष्ठी सिंहभूम-ओडिशा क्रेटोंन में भूविज्ञान, भू-भौतिकी और खनिज अन्वेषण पर अद्यतन प्रगति और नए आयामों के साथ – साथ भविष्य के दृष्टिकोण पर केंद्रित थी. इस कार्यक्रम में देश भर से आये भूविज्ञान, भू- भौतिकी और खनिज अन्वेषण से जुड़े विभिन्न ख्यातिप्राप्त संस्थानों के कई वक्ताओं ने अपने अपने अनुभवों को आपस में साझा किया .
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...