छः वर्षों के लम्बे इंतज़ार के बाद जियाडा द्वारा इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए दिगडी मौजा में उद्योगपतियों को आवंटित की गयी जमीन में अब काम शुरू होने की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है . और इसी के साथ विरोध और समर्थन का भी आगाज हो गया है . दो दिनों पहले ही मुर्गाघुटू पंचायत के मुखिया मुचिराम हंसदा और भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ एक्सेल इंडिया कम्पनी को आवंटित भूमि में शिलान्यास के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने का आरोप लगा कर बवाल काटा था . मौका था कम्पनी को आवंटित 6 एकड़ भूमि पर शिलान्यास का जिसका जो घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने किया था . सरकार द्वारा एक्सेल इंडिया कम्पनी को वाहनों के कल पुर्जे बनाने के लिए 6 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है और इसके स्थापित होने में करीब 45 करोड़ रुपयों की लागत आएगी .
इसके बाद ग्रामीणों ने कम्पनी के संचालन के लिए 6 राजस्व ग्रामो के ग्राम प्रधानो की उपस्थिति में ग्राम सभा कर विस्थापित समिति रोआम का गठन कर दिया जिसका संरक्षक झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, अध्यक्ष -मनोरंजन महतो , सचिव -जगत मार्डी , संगठन सचिव -चितरंजन सिंह ,अरविन्द भकत ,उपाध्यक्ष – सुब्रतो सेन ,को सर्वसम्मति से बनाया गया . इसके साथ ही 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया .
समिति के गठन के बाद संरक्षक बाघराय मार्डी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की पिछली सरकार ने केवल उद्योगपतियों को जमीन दी थी मगर फैक्ट्री लगाने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी जिसके कारण लोग अपनी जमीन से विस्थापित भी हो गए और जमीन बिना उपयोग के वीरान पड़ी रह गयी . मगर हेमंत सोरेन की सरकार ने इस दिशा में पहल करके इंडस्ट्रियल हब को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है . कोई भी रैयतदार उद्योग लगाने का विरोधी नहीं है . मगर विस्थापितों को उनका हक चाहिए . इसलिए एक्सेल इंडिया कम्पनी के चालू होने के बाद इसका संचालन विस्थापित समिति रोआम करेगी . कम्पनी का रोगजार , नियोजन , आपूर्ति समेत जो भी आउटसोर्सिंग का काम होगा उसमे समिति का सीधा दखल होगा . ताकि सभी विस्थापितों को रोगजार के सामान अवसर मिल सके .
उन्होंने साफ़ कहा की कम्पनी खुलने की राह में छुटभैया नेताओं का हस्तक्षेप किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायगा .
देखें विडियो
इस ग्राम सभा में मनोरंजन महतो , ग्राम प्रधान – राजस्व ग्राम रोआम , जगत मार्डी , टोला प्रधान -शंखोडीह ,चित्तरंजन सिंह ,राजस्व ग्राम प्रधान – कुलामारा ,अरविन्द भकत , राजस्व ग्राम प्रधान -स्वास्पुर ,सुब्रतो सेन,राजस्व ग्राम प्रधान – मुर्गाघुटू , उपस्थित थे .
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी उपाध्याय ,नियति भकत ,तपन कर्मकार ,दीपक कर्मकार ,रणजीत उपाध्याय ,बबलू महतो ,गोपाल कैवर्तो ,दीपांशु भकत ,गंगाधर महतो समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .