बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत बेनाशोली गांव में रविवार सुबह उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर मारपीट की स्थिति बन गई.जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल व्यक्ति द्वारा बरसोल थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज किया है. लिखित शिकायत में कहा गया है कि वार्ड सदस्य पूजा मंडल के पति प्रबीर मंडल ने रविवार सुबह गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को लेकर एक बैठक आयोजित करने के लिए दरी बिछा रहे थे उस समय अचानक बेनशोली व स्वर्गछिड़ा गांव के उद्धव मंडल, नमिता कर्मकार, कालीपद कर्मकार,टूना कर्मकार,माताल कर्मकार,अर्धन्दू मंडल व अन्य लोगों ने हमला कर दिया. तथा जान से मारने की कोशिश की. उस समय मेरे घर के लोग मेरे पास पहुंच जाने पर हमला करने वाले सभी लोग मौके से भाग निकले. आनन-फानन में मुझे बहरागोड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर मेरा इलाज किया गया.इस मामले में बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है. सभी हमला करने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...