विगत दिनों मानगो डिमना मुख्य सड़क के बीच बने फुटपाथ दुकान को तोड़ने के क्रम में मौके में मौजूद भाजपा नेता विकास सिंह के ऊपर दर्ज मुकदमे में आज जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया । विगत दिनों बिना किसी सूचना के पचास वर्षों से जमे फुटपाथ दुकानदारों को अचानक हटाए जाने के क्रम में भाजपा नेता विकास सिंह मौके में पहुंचकर आपत्ति जताई थी और दुकाने ना तोड़ने के लिए मौके में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी से निवेदन किया था। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार के द्वारा विकास सिंह के ऊपर मानगो थाना में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया । मामला उस समय सुर्खियों में तब आया जब मौके में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता भी मौजूद थे , लेकिन गुड्डू गुप्ता के ऊपर मुकदमा ना दर्ज कर केवल विकास सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था इस मामले में भी जिला प्रशासन की बहुत किरकिरी हुई थी । आज जिला न्यायालय ने विकास सिंह को मानगो बाजार तोड़ने में बाधा उत्पन्न करने वाले मुकदमे में ग्रिफ्तारी में रोक लगा दी l
विकास सिंह के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने न्यायालय में बताया कि विकास सिंह के ऊपर जो धारा लगाई गई है वह सरासर गलत है विकास सिंह ने केवल दुकान नहीं तोड़ने का निवेदन मौके में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी को किया था । किसी प्रकार का बल का उपयोग विकास सिंह के द्वारा नहीं किया गया । सत्ता से प्रेरित होकर विकास सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था जबकि मौके में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता के ऊपर किसी प्रकार का मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था । विकास सिंह ने बताया हमेशा वें गरीब और जरूरतमंदों की आवाज बनते हैं किसी प्रकार किसी प्रकार का कानून का उल्लंघन नहीं करते हैं विकास सिंह ने कहा न्यायालय में उन्हें पूरा भरोसा है न्यायालय में हमेशा सत्य की जीत होती है आज भी सत्य की जीत हुई है ।