ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत घासपदा गांव में बिजली के तार गाय के ऊपर गिरने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई.बताया गया की गाय बिजली के तार उसके ऊपर लिपटी है तभी आनन-फानन में दूसरे किसानों को आवाज दी आवाज सुन किसान वहां पहुंचा तब देखा कि बिजली प्रवाहित तार जमीन पर गिरा हुआ है किसी तरह बिजली के तार को वहां से हटाया तब तक गाय मर चुकी थी.गाय के मालिक शशांक शेखर प्रधान ने रिंकू प्रधान को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने यह कहते हुए कि दूसरे मवेशियों भी कहीं बिजली की चपेट में ना आ जाए तुरंत जगन्नाथपुर पावर हाउस को बिजली काटने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के जे ई को इस बारे में सूचना दी गई उन्होंने बहरागोड़ा से एक सरकारी पशु चिकित्सक को मौके पर भेजा. पशु चिकित्सक आकर गाय का जान जांच पड़ताल किए तथा पोस्टमार्टम करके मुआवजा देने की बात कही.