चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपेयी नगर निवासी मधुसूदन दास (50) का शनिवार को क्षत-विक्षत शव हवाई पट्टी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच बरामद हुआ. शव से दुर्गंध आ रही थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि मधुसूदन दास विगत तीन जुलाई से लापता था. लापता होने की सूचना पुत्र देव नाथ दास ने थाना में पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मधुसूदन तीन जुलाई को आसमानी रंग की टीशर्ट और आसमानी रंग का पैंट पहन कर अपने घर से शाम 5 बजे किसी को बिना बताए निकल गया था लेकिन उसके बाद से वे घर नही आया था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. तमाम सगे संबंधियों के यहां उनकी खोजबीन की गई थी परंतु उनका कुछ पता नहीं चला था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जादूगोड़ा : माटीगोडा पंचायत में सरकार पहुंची जनता के द्वार चार महिला समूहों के बीच बांटे गए 16.5 लाख रुपयों के ऋण बीडीओ एवं डीटीओ सह विशेष पदाधिकारी ने आम लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर...