चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के बाजपेयी नगर निवासी मधुसूदन दास (50) का शनिवार को क्षत-विक्षत शव हवाई पट्टी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच बरामद हुआ. शव से दुर्गंध आ रही थी. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. बता दें कि मधुसूदन दास विगत तीन जुलाई से लापता था. लापता होने की सूचना पुत्र देव नाथ दास ने थाना में पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मधुसूदन तीन जुलाई को आसमानी रंग की टीशर्ट और आसमानी रंग का पैंट पहन कर अपने घर से शाम 5 बजे किसी को बिना बताए निकल गया था लेकिन उसके बाद से वे घर नही आया था. उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. तमाम सगे संबंधियों के यहां उनकी खोजबीन की गई थी परंतु उनका कुछ पता नहीं चला था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...