अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का दीपावली मिलन समारोह जमशेदपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में संपन्न हुआ . इस मिलन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के कोने – कोने से वैश्य समुदाय के विभिन्न जातियों एवं उपजातियों का जमावड़ा लगा . महासम्मेलन में आये वक्ताओं ने वैश्य समुदाय को एकजूट करने एवं संगठन विस्तार पर बल दिया वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए . देर रात तक चले इस समारोह में विभिन्न जिलो से आये हुए करीब 500 लोगों ने शिरकत की .
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल के स्वागत भाषण से हुई . मिलन समारोह में आये वैश्य समुदाय के लोगों का स्वागत करते हुए शंकर मित्तल ने कहा की वर्तमान समय में देश के हर क्षेत्र में हमारे समुदाय के लोगों की आवश्यकता है . व्यापारी समुदाय देश की अर्थव्यवस्था में सक्रीय भागीदारी रखने के बावजूद पिछड़ा हुआ है . इसका कारण संगठित नहीं होना है . आज समय की आवश्यकता है की वैश्य वर्ग पूर्ण रूप से एक होकर चले इसके लिए जरुरी है की जिस स्थान पर हम व्यापार करते हैं वहां के व्यापारी वर्ग के लोगों को मोहल्ला स्तर पर संगठित करें और फिर इसी तरह से प्रखंड फिर अनुमंडल और फिर जिला स्तर पर अपनी शाखा को मजबूत करते जाये . व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर नहीं है बस केवल संगठन को मजबूत बना कर हमे देश भर में अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास करवाते रहना है .क्योंकि आज हर क्षेत्र में चाहे वो पत्रकारिता हो , राजनीति हो , शासन -प्रशासन हो या कोई भी महत्वपूर्ण पद हो वैश्य समुदाय के लोग विधमान है .
प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चला कर व्यापारी वर्ग के लोगों को उद्देश्य और कार्यकलापों से परिचित करवा कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर जोर दिया .
इसके बाद सौम्या गुप्ता की टीम ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको की खूब वाहवाही लूटी .
कार्यक्रम को जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता ने भी संबोधित किया .
कार्यक्रम के अंत में जमशेदपुर महानगर संगठन महामंत्री सतीश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया .
इस कार्यक्रम में विनीता शाह , मुकेश मित्तल, नंदकिशोर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,ऋषि गुप्ता, जादूगोड़ा से आशीष गुप्ता , सागर कुमार , राजवीर कुमार , नवीन कुमार, सतीश गुप्ता,राजा प्रसाद,माणिक लाल साहू, सुनीता जायसवाल, पंकज अग्रवाल, मुरलीधर वर्णवाल, मनोज गुप्ता, राकेश साहू, सुंदर गुप्ता, संजय प्रसाद एंव अन्य उपस्थित थे।