घाटशिला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लचर विद्युत व्यवस्था के कारण त्राहिमाम कर रहे उपभोक्ताओं का धैर्य अंततः जवाब दे गया और सभी लोग ने गुरुवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुँच गए और जमकर विरोध- प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. प्रदर्शन के बाद उपभोक्ताओं ने कार्यपालक अभियंता के नाम एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर घाटशिला क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग की. उपभोक्ताओं का कहना था की जब सभी उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करते हैं तो विभाग को भी चाहिये की वो पानी डयूटी भी सही तरीके से करे और नियमित बिजली की आपूर्ति निश्चित करवाए और इसे सुनिश्चित करना कार्यपालक अभियंता की जिम्मेदारी है. विरोध प्रदर्शन में शामिल उपभोक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ जनता भीषण गर्मी से बेहाल है वहीँ दूसरी तरफ अधिकारी कान में तेल डाले सो रहे हैं. यही हाल जनप्रतिनिधियों का भी है कोई भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. बाध्य होकर जनता को स्वयं सड़क पर उतरना पड़ रहा है. व्यवस्था की इससे बदहाल तस्वीर और कोई नहीं हो सकती है. कार्यपालक अभियंता आनंद विहारी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद आश्वासन दिया कि विभाग प्रयास कर रही है बहुत जल्दी क्षेत्र के लोगों को विद्युत समस्या से निजात मिल जायगा. उन्होंने बताया की कोडरमा में कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से विजय कुमार पांडेय, , भाजपा नेता प्रदीप कुमार साह, कांग्रेस नेता अमित राय, अधिवक्ता रतन चटर्जी रणजीत ठाकुर, रामजी मौर्य, नवल किशोर शर्मा सहित अन्य उपभोक्ता शामिल थे.