रात में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो द्वारा प्रखंड मुख्यालय के आस पास के इलाके, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा विभिन्न चौक चौराहों पर गुजर बसर कर रहे जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने जरूरतमंदो का हालचाल जाना। कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। साथ ही अलाव की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जाएगी। लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचे व अनावश्यक घरों से न निकले।
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान, चला कर यूसिल कम्पनी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा...