जमशेदपुरः रामनवमी को लेकर जिला पुलिस पूरी तैयारी कर ली है। इसे लेकर मंगलवार को सीसीआर परिसर में सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने सभी थाना, पुलिस, टाइगर मोबाइल को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामनवमी के मद्देनजर सभी चौक चौराहा पर एवं चिन्हित सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहेगी। वहीं सादे लिबास में भी पुलिस बल पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखेगी। जरूरत के अनुसार ड्रोन की भी सहायता ली जाएगी, ताकि किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत काबू पाया जा सके।