जमशेदपुर: समाजसेवी बच्चे लाल भगत के 54 वें जन्मदिन के मौके पर एमजीएम अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो और पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयु राय शामिल हुए।
बच्चे लाल भगत ने कहा कि वे जन्मदिन पर केक काटने के खिलाफ हैं। उनकी शुरू से ही सामाजिक कार्य के प्रति रुचि रही है। यही कारण है कि हर वर्ष किसी न किसी तरह के सामाजिक कार्य का आयोजन करते रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने MGM अस्पताल में रक्त देने का निर्णय लिया ताकि, यहां इलाजरत मरीजों को निशुल्क रक्त मिल सके। इस दौरान काफी संख्या में युवाओं ने भी रक्तदान किया। सभी को बच्चेलाल ने फुलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।