चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने हाथियों के उपद्रव से लगातार हो रहे जान-माल की क्षति पर अपनी चिंता व्यक्त किया. साथ ही लोगों ने गोस्वामी से कहा कि हाथियों के डर से गाँव के लोग रात जगा के लिए विवश हैं. कई गाँवों के किसानों ने तो हाथियों के उपद्रव से परेशान होकर इस वर्ष खेती करना छोड़ दिया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि हाथियों के उत्पात को रोकने में राज्य सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि 28 मई को राजबांध गाँव के मदन महतो, 8 जून को मयुरनाचनी गाँव के सोबान बास्के तथा 17 जून को कालियाम गाँव के प्रभाती कर को जंगली हाथियों ने उनके घर के पास पैरों तले कुचल कर मार डाला. परन्तु वन विभाग के असंवेदनशीलता के कारण मृतक के परिजनों को अबतक मुआवजा नहीं मिला. हाथियों के द्वारा घर तोड़े जाने एवं धान के फसल नुकसान किये जाने का मुआवजा भी लोगों को नहीं मिल रहा है. वन विभाग तो जंगल काटकर 73 एकड़ जमीन पर पार्क बनाने में व्यस्त है. हाथियों के आश्रय स्थल जंगल के लकड़ियों को काट कर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. हाथियों को सुरक्षित दलमा जंगल की ओर भेजना ही हाथियों की समस्या का स्थायी समाधान है. उन्होंने कहा कि जंगलों के पास के गाँवों में वन विभाग अगर हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था कर दे तो गाँवों के अंदर हाथियों का मूवमेंट नहीं होगा. डॉ गोस्वामी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब गाँव के युवा हाथियों के उपद्रव से गाँव की सुरक्षा स्वयं करने लगे हैं. इस दौरान बैठक को राजीव महापात्रा, देवाशीष मंडल, सुरेश सिंह तथा चंडी चरण मुंडा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पिन्टु मल्लिक, मिन्टु नंदी, सशांक पाल, रमानाथ महतो, गंगा राम हाँसदा, अप्पु दास, परिमल दास, पूर्णो सीट, संदीप चांद, उत्तम मुर्मू आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...