नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 30 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को पूर्वाहन 8:00 बजे से जमशेदपुर के राहरगोडा स्थित ए बी एम पी उच्च विद्यालय के तत्वाधान में लगभग 400 छात्र -छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया. नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में काफी उत्साह के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं , शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरी , वरीय शिक्षक राणा रंजीत सिंह ने किया. इसके अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस रैली में भाग लिया. इस रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से हुआ. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के पैदल यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व नशा से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में समाज में हो रहे इसके दुष्परिणामो के प्रति नई पीढ़ी को सजग कराते हुए इसके दुष्परिणामों से बचने के उपाय बताएं. इसके उपरांत प्रधानाध्यापक ने झंडा दिखाकर इस नशा मुक्ति अभियान की पैदल – यात्रा का शुभारंभ किया. यह रैली विद्यालय प्रांगण से होता हुआ राहरगोडा, गदड़ा बस्ती के विभिन्न मोहल्लों में घूमता हुआ पुनः विद्यालय में समाप्त हुआ. इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने नशा मुक्ति के बैनर और पोस्टर लिए लोगों को इस विषय पर समझाने में सफल रहे. लोगों ने छात्र-छात्राओं के इस मुहिम की काफी सराहना किया. इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के अन्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...