चाकुलिया प्रखंड के हाथी प्रभावित गाँव जामुआं में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान आदिवासी समाज के बरिष्ठ नागरिकों के द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में डॉ टी के महन्ती, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ जय बालिया, डॉ शिवम, डॉ विदेश गांगुली, डॉ दर्प मिश्रा, डॉ प्रकाश राय, डॉ शान्तनु महापात्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण ने कुल 378 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया.
स्वास्थ्य शिविर में रक्त जांच तथा रक्तचाप जांच की निःशुल्क व्यवस्था थी. शिविर में नेत्र रोग से ग्रस्त 24 नेत्र रोगियों को पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त सर्जरी कराया जाएगा. इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में हाथियों के दहशत से लोग अपनी बिमारियों का इलाज करवाने शहर के अस्पतालों एवं डाॅक्टरों के पास पहुंच नहीं पाते है. जमशेदपुर तथा आसपास के अनुभवी चिकित्सकों की सेवायें आज इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिली. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि जंगलों के बीच में अवस्थित 12 गाँवों के लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी गयी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है. विगत 10 दिनों से जामुआं गाँव के युवाओं ने स्वास्थ्य शिविर के प्रचार-प्रसार में अहम् भूमिका निभाई है. डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से अपने गाँव के विकास में प्रमुख भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम को बुद्धेश्वर मुंडा, दुर्गा पद गिरि, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू,भवतरण गिरी, शुभेन्दु पात्र, करुणामई महतो, झुनू मुंडा, बुधनी मुंडा, गंगाराम हांसदा तथा रामेश्वर मुंडा ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी ने किया. इस मौके पर दुलाराम सोरेन, सनत गिरी, मोतीलाल गोप, अरुण गिरी, तापस महतो, पूर्ण चंद्र सीट, सूरज मुंडा, अखिलेश मुंडा, चैत्यन मुंडा, प्रसाद मुंडा, भवतोष महतो, रामेश्वर मुंडा, जगत शिकारी, शिवानी मुंडा, सोरोजिनी मुंडा, झुमारानी मुंडा, सुष्मिता मुंडा, संजीव गिरी, अनास दीगर, प्रीतीनाथ हांसदा आदि उपस्थित थे.