जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के गणगौर स्वीट्स के सामने नाली के ऊपर लोहे का जो स्लैब लगा हुआ है उसकी वजह से राहगीरों को आने जाने के क्रम में चोट लग रही थी . इस बात की सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधायक मंगल कालिंदी को मिली . विधायक ने संज्ञान में लेकर स्वयं उक्त स्थल का निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया की आज ही इसको बनाने का कार्य शुरू किया जाय. विधायक के निर्देश के 2 घंटे के बाद ही उक्त नाली के ऊपर पक्कीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया . मौके पर मोहमद जमील, शामू मालिक, मुकेश शर्मा,राजन मिश्रा, रंजन पांडेय,कल्लू मालिक और काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.