डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कांटाशोल पंचायत के मारांगसोंघा से ओड़िशा बोर्डर तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग सांसद विद्युत वरण महतो से की गई है. गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों संग सांसद से मिलकर मांगपत्र सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि मारांगसोंघा से ओड़िशा की दूरी ढाई किलोमीटर है. इस क्षेत्र के ग्रामीण लगातार ओड़िशा आना-जाना करते हैं. बोर्डर की सड़क बहुत ही जर्जर है. इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सांसद ने जल्द ही इस सड़क के निर्माण कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि बसंत मदिना, दिलीप पंडा, विशु माझी, सुनील साव, खुदिया सोरेन, पालू किस्कू, नारायण हेंब्रम, काशु मार्गी, रघु मार्डी आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...