दुमका:-ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए रेल हादसे में अब तक लगभग 261 लोगों की मौत हो गयी है. झारखंड और दुमका जिले के रामगढ़ और जरमुंडी के लोग भी इस हादसे के शिकार हुए हैं. दुमका डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में दुमका के मजदूर सवार थे. डीसी ने बताया कि जिला के 16 मजदूरों में 14 के जख्मी होने की सूचना है लेकिन इसमें दो लोगों की कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाया है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...