सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया । बता दें कि जरमुंडी प्रखंड के भोड़ाबाद पंचायत के अंबा गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण गांव में मौजूद चापानल कुछ देर चलने के बाद ही पानी देना बंद कर देते हैं जिससे ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझती। शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए महीनों पूर्व गांव में दो जलमीनार का निर्माण कराया गया और ठेकेदार द्वारा टावर खड़ा कर पानी टंकी स्थापित कर घर-घर पाइपलाइन तो बिछा दिया गया है लेकिन टंकी में पानी आपूर्ति के लिए बोरिंग ही नहीं किया गया है जिसके कारण जल मीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। जल मीनार में पानी आपूर्ति हेतु बोरिंग कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय तक में गुहार लगायी लेकिन अब तक किसी ने उनकी समस्या का निदान नहीं किया।
ग्रामीणों की माने तो सिर्फ दिखावे के लिए बिना पानी की व्यवस्था किए हुए ही जलमीनार खड़ा कर देने से क्या फायदा जब उससे किसी की प्यास ही न बुझती हो। ऐसे में ग्रामीण महिलाएं गांव में मौजूद कुएं के जल को पीने के पानी के रूप में उपयोग करने के मजबूर हो रही है जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से हानिकारक है। लोगों ने जल्द से जल्द जलमीनार के लिए बोरिंग की व्यवस्था कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।