मोहित कुमार
दुमका : भुरकुंडा पंचायत के चार गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर मनमाने तरीके से अनाज वितरण का आरोप लगते हुए उपायुक्त कार्यालय पर पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाया l गाँव के पीड़ित लाभुको ने बताया कि हम सभी लोगों को डीलर द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मात्र से कम अनाज दिया जाता है इसका हम लोग कई बार विरोध किया लेकिन डीलर पर कोई असर नहीं हो रहा है। हम लोग इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका को लिखित शिकायत किए थे की डीलर द्वारा अनाज के जगह पर ईटा पत्थर तराजू पर रखकर वजन किया जाता है और हम लोगों को सही अनाज नहीं देता है, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया सिर्फ जांच टीम बना दिया गया। फिर डीलर का मनमानी जारी रहा डीलर का कहना है कि जहां जाना है जाओ शिकायत करना है करो यही मिलेगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता थक हार कर हम लोगों ने आज उपायुक्त से लिखित शिकायत किया, की डीलर के मनमानी से हम लोगों को बचाया जाए और उचित न्याय दिलाया जाए। डीलर द्वारा 35 किलो की जगह 30 किलो अनाज दिया जाता है और ऊपर से धमकी भी दिया जाता है अगर उपयुक्त महोदय डीलर पर कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।