Mohit Kumar
दुमका जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जरमुंडी पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं अंधविश्वास को लेकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंजिया जामा में बच्चों एवं अभिभावकों के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जरमुंडी के थाना प्रभारी दयानंद साह के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से बचने को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन चलाते समय सावधानियां नहीं बरतने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है और उन्होंने खासकर शराब पीकर वाहन ना चलाने की हिदायत दी।
वहीं उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें ताकि सुनहरे घंटे में घायल की जान बच सके। कहा कि घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए इनाम देने की भी व्यवस्था की गई है।