दुमका:- नियोजन नीति 60-40 के विरोध में छात्र संगठनों का झारखंड बंद असरदार रहा। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर आंदोलनकारी छात्र पूरी रात खुले आसमान के नीचे ठिकाना कर बना डटे रहे। दूसरे दिन अहले सुबह होते ही छात्र आंदोलन के माध्यम से हेमंत सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने को लेकर नारे बाजी करते रहे।भीषण गर्मी भी छात्रों का हौसला पस्त नहीं कर पायी और चिल्लचिलाती धूप में भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को सफल बनाने में डटे दिखे। प्रशासन छात्रों को देर रात से ही समझाने के प्रयास में जुटी रही। लेकिन छात्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 10 एवं 11 जून को संपूर्ण बंदी की समय सीमा तक सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में प्रशासन को अपना कदम पीछे खिचना पड़ा और निर्धारित अवधी तक आंदोलन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे। छात्र टोली बना रविवार को दिन भर पारंपरिक ढोल-नगाड़ा, लाठी-डंडा से लैश होकर आंदोलन को सफल बनाने को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे फूलो झानो चौक, दुधानी टावर चौक, अम्बेडकर चौक, मेन बाजार, बस स्टैंड आदि स्थानों पर घूम-घूमकर सहयोग की अपील करते रहे। हलांकि बंद शांतिपूर्ण रूप से सफल रहा। किसी प्रकार की बंद समर्थकों और प्रशासनिक अमला में तिखी बहस की सूचना नहीं आयी। नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद आहूत झारखंड स्टेट स्टूडेंड यूनियन और सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय छात्र समन्वय समिति के बैनर तले थी। संताल परगना में बंद का नेतृत्व छात्र समन्वय समिति द्वारा किया जा रहा था। जिसको विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिला। दूसरे दिन भी आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। दूर-दराज और विभिन्न प्रदेशों से आने और जाने वाली मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हलांकि छोटे सवारी गाड़ी, कच्चा माल वाहक वाहनों, बारात और एंबुलेंस समेत इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई थी। छात्र समन्वय समिति सदस्यों ने एक सूर में आंदोलन की सफलता में सहयोग को लेकर विभिन्न संगठनों आभार प्रकट करते हुए सत्ता पक्ष हेमंत सरकार और विपक्ष के राजनीति दलों को वर्तमान नियोजन नीति 60-40 वापस नहीं लेने और स्थानीयता आधारित नियोजन नीति लागू नहीं करने के स्थित में सबक सिखाने की चेतावनी दी है। भविष्य में अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करने, आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव और क्षेत्र में सांसद एवं विधायक का पूरजोर विरोध का चेतावनी दिया है। छात्रों ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने छात्रों को केवल छलने का काम किया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र के किए वादे स्थानीयता आधारित नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य युवाओं के हित में किए घोषणा से मुकरने का आरोप लगाया है। छात्रों ने आदिवासियत की बात कह एक आदिवासी मुख्यमंत्री होकर आदिवासी को झलने का आरोप हेमंत
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...