दुमका:-जिले के काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत के तिलाटांड गांव के गणेश राय एक तालाब के लिए विगत 3 वर्षों से भूमि संरक्षण कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं l इसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन भी दिया है जिसके बदले में उन्हें हर बार आश्वासन मिला मगर बात जब काम करने की आयी तो विभागीय बाबुओं ने चुप्पी साध ली. ग्रामीण गणेश राय ने बताया की वो पेशे से एक किसान हैं खेती करने में सिचाई की सुविदा हो इसलिए अपनीही जमीन में तालाब बनवाना चाहते हैं l मगर विभागीय लालफीताशाही के कारण अब ये संभव होता नहीं दिख रहा है. अपने गाँव काठीकुंड से भूमि संरक्षण कार्यालय दुमका का चक्कर लगाते – लगाते कई जोड़ी चप्पल घिस गयी हजारों रुपये खर्च हो गए मगर काम नहीं हुआ .
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...