मोहित कुमार
दुमका : दुमका के नए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रभार सँभालते ही एक्शन शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने दुमका जिले के कनीय एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और वर्तमान कानून -व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जिले में विधि -व्यवस्था बनाये रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए.उन्होंने जिले में ट्राफिक व्यवस्था में सुधार करने,सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल कॉलेजों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, आम नागरिको के साथ अच्छा व्यवहार रखने,तथा लंबित पड़े कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, सीसीटीएन दाता को अपडेट रखने आदि के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को तनाव मुक्त होकर अपना कार्य करने के लिए कहा