राज्य में एक बार फिर ईडी की छापेमारी से राजनीति गरमा गयी है.पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के साथ -साथ झारखण्ड में 12 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है.
ईडी दुमका में भी छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े ठेकेदारों के घर पर चल रही है। शहर के खुटाबांध स्थित निर्वतमान नगर परिषद उपाध्यक्ष सह पी एच ई डी संवेदक बिनोद लाल व रसिकपुर मुहल्ला स्थित आवास एवं पी एच ई डी संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के घर पर ईडी टीम छापेमारी कर रही है।