चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के कालियाम गांव में शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे शौच करने के लिए अपने घर से निकली अविवाहित 40 वर्षीय महिला प्रभाती कर को हाथी के हमले से मौत हो गई. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती अविलंब घटनास्थल पर अहले सुबह ही पहुँच गए. जानकारी के मुताबिक प्रभाती कर सुबह में शौच करने के लिए अपने घर से निकली थी. इसी दौरान घर के पास झाड़ियों में खड़े एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया और पटक कर मार डाला. इस दौरान एक अन्य दिव्यांग व्यक्ति भी हाथी के डर से गिर के घायल हो गया और उसका पैर टूट गया है जिसे विधायक ने विभाग को आदेश दिया की अविलंब इनका बेहतर ईलाज के लिए विभाग लेकर जाए.
उक्त व्यक्ति को विधायक ने तत्काल निजी स्तर से 4000 रुपए आर्थिक सहयोग किया एवं मृत प्रभाती कर के पिता स्व तारक कर का पूर्व मे ही निधन हो गया है. इसके लिए मृतका के बड़े भाई विनोद कर को 25000 रुपए का मुआवजा राशि विधायक द्वारा दिया गया. इस मौके पर विशाल बारिक, राजा बारिक, डोमन माझी, मुखिया दासो हेम्ब्राम, तापस दास, हरीश भकत, बासुदेव महतो, बापि पोलाई, बिश्वजीत भोल, हरो नायक, आकाश दास, राहुल गिरी आदि उपस्थित थे.