चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक ने स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा कि प्रकृति ने जो भी दिया है हमें बहुत दिया है. अब लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने की जरूरत है. प्रकृति के बिना मानव जीवन अधूरा है. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण और पेड़ तथा जंगलों की रक्षा जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रकृति को बचाने संकल्प लेना चाहिए. पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. विधायक ने स्कूल की सभी छात्राओं से अपील किया कि वे सभी घर जाकर एक- एक पौधा अवश्य लगाएं. हम सभी का दायित्व बनता है कि हम पेड़ पौधों की रक्षा करें. भारतवर्ष को क्लाइमेट जोन कहा जाता है और हम इस धरती में पैदा हुए हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचलाधिकारी जयवंती देवगम, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, वनपाल कल्याण चंद्र महतो, गौतम दास, बलराम महतो, पिटला दास, वन विभाग के लिपिक तापस राय, विद्यालय की वार्डन सुमित्रा मांडी, रूपा रॉय, सुरभि कुइला आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...