विगत 6 वर्षों से फरार चल रहा पूर्व यूसिलकर्मी असीम दत्ता को जादूगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया . उसपर जमशेदपुर न्यायालय के जी आर केस नंबर . 33/16 में गैर तामिला वारंट जारी था . इसके अलावा इसपर जादुगोड़ा थाना काण्ड संख्या 18/2018, दिनांक 11.04.18, धारा 379/418/420/406/506/120बी भा.द.वि. के तहत भी प्राथमिकी दर्ज थी . यह मामला यूसिल कॉलोनी टाईप 2 -11/18 निवासी शान्तनु दास ने घाटशिला कोर्ट में परिवाद संख्या – 27/18 के तहत दर्ज करवाया था जिसके बाद जादूगोड़ा थाना में उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी . जादूगोड़ा जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया की असीम दत्ता विगत 6 वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी . वर्तमान में इसने अपनी ठिकाना – गनीमा रोड, मल्लिकपुर, थाना बरूईपुर, जिला साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल को बनाया हुआ था . पुलिस को गुप्त सूचना मिली इसके बाद सत्यापन किया गया और छापेमारी करके असीम दत्ता को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है . ज्ञात हो की असीम दत्ता पर जादूगोड़ा में भी कई लोगों से रूपया लेकर गबन करने का आरोप है . वर्ष 2019 में इसके जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित घर की कुर्की जब्ती भी हुई थी . मगर वो पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहा था .
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...